द्वारका में सबसे लंबे केबल ब्रिज का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

2024-02-24 22

प्रधानमंत्री मोदी कल रविवार को देवभूमि द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे।
यह पुल ओखा को भेट द्वारका से जोड़ता है। यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। इसकी निर्माण लागत करीब 980 करोड़ रुपए है। इससे श्रद्धालुओं का द्वारका आना जाना आसान होगा