अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के पैंटोग्राफ में उलझ टूटी ओएचई लाइन

2024-02-24 22

कोटा. कोटा रेल मंडल में आए दिन ओएचई लाइन टूटने की सिलसिला अब भी जारी है। ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार रात 9 बजे दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग की अपलाइन पर अरनेठा रेलवे स्टेशन के निकट उस समय हुआ, जब अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (गाडी संख्या 12182) ओएचई लाइन को खींचती ले गईं।