Watch: देसी-विदेशी फूलों के बीच विराजे श्रीकृष्ण-बलराम, एक झलक पाने को आतुर दिखे भक्त

2024-02-23 16

जयपुर। रंग—बिरंगे फूलों की बौछार जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण—बलराम पर हुई तो पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा। मौका था जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर, हरे कृष्ण मूवमेंट में नित्यानंद त्रयोदशी का, जिसमें हर कोई भक्ति रस में डूबा नजर आया। छोटी काशी में फागुन का महीना