Row of tractors, counting thousand

2024-02-23 17

छिंदवाड़ा। समसवाड़ा की शुगर मिल के अचानक बंद होने के कारण गुरुवार को मिल परिसर सहित सडक़ पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी कतार लग गई। मिल परिसर सहित मुख्य सडक़ पर करीब एक हजार ट्रैक्टर खड़े हैं और खाली होने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।