आइएसबीटी पर स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट....चायपान के साथ फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी
2024-02-22 9
भोपाल. आइएसबीटी पर शहर का दूसरा स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट गुरुवार को शुरू कर दिया गया। बस स्टैंड पर रोजाना आठ हजार लोगों की आवाजाही देखते हुए इसे यहां शुरू किया है। ये एक तरफ से कैफेटेरिया है, जिसमें लोगों को टॉयलेट की सुविधा भी मिलेगी।