Lakh Take Ki Baat : Sikkim के नटुला में फंसे पर्यटकों का सफल रेस्क्यू हुआ, त्रिशक्ति कोर के जवानों ने 500 पर्यटकों को बचाया. बता दें कि, नटुला में अचानक हुए भारी बर्फबारी में पर्यटक फंस गए थे, 500 पर्यटक समेत 175 गाड़ियां फंसी थी, जिनका रेस्क्यू अब हो चुका है.