हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट (world's most powerful passports) की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. जहां टॉप पर 6 देश पहुंच गए हैं वहीं, भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) पिछले साल के मुकाबले एक पायदान नीचे आ गया है. किस पायदान पर है देश का पासपोर्ट और कौन से पासपोर्ट्स हैं सबसे शक्तिशाली?