ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 297 यात्री पकड़े, रेकॉर्ड 1.80 लाख जुर्माना वसूला

2024-02-20 84

कोटा. कोटा रेल मंडल की ओर से चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत कोटा रेलवे ने एक दिन का रेकॉर्ड जुर्माना वसूल किया है। अभियान में रेल मंडल में 297 यात्री पकड़कर उनसे 1.80 लाख जुर्माना वसूल किया है।