कभी लोन तो कभी नौकरी के नाम पर स्पैम कॉल्स (spam calls) लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं. लोकल सर्कल्स (Local Circles) के सर्वे के मुताबिक 60% लोगों को हर दिन 3 या उससे ज्यादा स्पैम कॉल्स आते हैं. किस काम के लिए और कौन सी कंपनी से आते हैं सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स?