किसानों की सरकार के साथ बैठक खत्म, MSP को लेकर दिया ये प्रस्ताव, कल तक फैसला लेंगे किसान
2024-02-19 315
Punjab News: किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत 5 घंटे तक चली। किसानों की सरकार के साथ चली बैठक अब खत्म हो गई। सरकार ने किसानों को एमएसपी को लेकर प्रस्ताव दिए हैं। इस पर किसान अब कल तक फैसला लेंगे।