संबल अनुग्रह राशि घोटाला.....तीन और जोन अफसर निलंबित, थाने में एफआइआर भी दर्ज
2024-02-18 33
भोपाल. संबल अनुग्रह योजना के तहत फर्जी भुगतान मामले में निगम प्रशासन ने शनिवार को तीन ओर जोनल अधिकारियों का निलंबित कर दिया। जोन क्रमांक 20 के मयंक जाट, जोन क्रमांक 17 के मृणाल खरे और जोन क्रमांक पांच के अवध नारायण मकारिया को निलंबित कर दिया है।