INSAT-3D मौसम उपग्रह ले जाने वाले GSLV-F14 को शनिवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। स्पेसपोर्ट के दूसरे लॉन्चपैड से उड़ान भरने के लगभग 18 मिनट बाद, GSLV-F14 ने INSAT-3DS को इच्छित जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर कक्षा में तैनात किया।