क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को अब बांसी से वाया देई-जयपुर मार्ग पर रोडवेज बस सेवा मिलने से राहत मिलेगी। बांसी-देई मार्ग पर यह पहली रोड़वेज बस सेवा है।