सडक़ निर्माण के दौरान टूटी राइजिंग लाइन, बह गया हजारों लीटर पानी

2024-02-13 15

करौली रोड़ पर कोतवाली के पास चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार सुबह जेसीबी से जलदाय विभाग की राइजिग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सडक़ पर पानी का फब्बारा फूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। वही पाइप लाइन से से करीब 4 घंटे तक जलभराव जारी रहने से करौली मार्ग पर