शेयर मार्केट (Share Market) के दिग्गज निवेशक और केडियो सिक्योरिटीज के MD विजय केडिया (Vijay Kedia) का कहना है कि लोगों की मूलभूत जरूरतों रोटी, कपड़ा और मकान में 2 नई चीजें जुड़ी हैं- डेटा यानी इंटरनेट पैक और इन्वेस्टमेंट. उन्होंने कहा, ज्यादातर लोग या तो SIP या म्यूचुअल फंड के जरिये या फिर सीधे तौर पर स्टॉक मार्केट में पैसे लगा रहे हैं.