थ्री इडियट फिल्म का सीन बन गया हकीकत, मरीज को बाइक पर बैठाकर सीधा इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचा युवक
2024-02-12 118
आपने आमिर खान की लोकप्रिय फिल्म थ्री इडिएट जरूर देखी होगी। इसमे एक सीन था जब आमिर खान अपने बीमार व्यक्ति को स्कूटी पर ट्रिपलिंग करके अस्पताल पहुंच जाते हैं। फिल्म का यह सीन मध्य प्रदेश के सतना में हकीकत बन गया।