आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय में जगह नहीं देने की शिकायत, SDM ने दिए निर्देश
2024-02-12 292
मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के कैरवाड़ा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय में जगह नहीं देने तथा आबादी क्षेत्र में केंद्र को संचालित करवाने को लेकर गांव की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा से मिला।