सर्दी का असर हुआ कम,खिली धूप तो जीवों को भी मिली राहत, देखे वीडियो
2024-02-11
30
अलवर. फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सर्दी का असर कम हो गया है। सर्दी के कम होते ही इंसान ही नहीं जीवों को भी राहत मिली है। वसंती मौसम में हल्की ठंडी हवा और गुनगुनी धूप से जीव भी खुश नजर आ रहे हैं।