Pragati Maidan Tunnel जिसका PM Narendra Modi ने किया था उद्घाटन कैसा हाल हुआ इसका ? | वनइंडिया हिंदी

2024-02-08 51

Pragati Maidan Tunnel Water Logging: दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के जिस शानदार टनल का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने करीब डेढ़ साल पहले ही फीता काटा था, जिप्सी में सवार होकर जिसकी मनमोहक सुंदरता का उन्होंने अवलोकन किया था.. और जिस टनल में वे खुद प्लास्टिक की खाली बोलत चुन आए थे और जिसके निर्माण पर उन्हें इतना गुमान हो रहा था, उस प्रगति मैदान टनल की चकाचौंध का कोई भी कायल हो सकता है। लेकिन ये क्या... अब ज़रा वायरल होती इन तस्वीरों को भी देखिए.. क्या आप यकीन कर पा रहे हैं, कि ये वही सुंदर आलीशान प्रगति मैदान टनल है, जिसकी खूबसूरती देख पीएम मोदी भी मंत्रमुग्ध से दिखाई दिए थे। अगर आप अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं, तो मान जाइए क्योंकि ये वही टनल है जिसका उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) जिप्सी में सवार होकर उसमें घूम आए थे। इस आलीशान टनल के निर्माण पर साढ़े सात सौ करोड़ से भी ज़्यादा की लागत आई थी। लेकिन एक हल्की सी बरसात के बाद इसकी कलई खुल गई। इसमें रिसते पानी के कारण टनल के भीतर पानी जमा हो गया। जिससे इस टनल के निर्माण में खामियां उजागर हो गई हैं।

Pragati Maidan Tunnel, Pragati Maidan Tunnel Water Logging, Pragati Maidan Tunnel News, Pm Modi, Pm Narendra Modi, Delhi Pragati Maidan Tunnel, Seepage in Pragati Maidan Tunnel, Larsen and Trubo, Delhi PWD, PWD, Pragati Maidan Underpass, Water Filled Pragati Maidan Tunnel, Flaws in Pragati Maidan Tunnel, Public Works Department, Delhi News, Delhi NCR news, Latest News, प्रगति मैदान टनल, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#PragatiMaidanTunnel #PragatiMaidanTunnelWaterLogging #PmModi #PmNarendraModi #DelhiPragatiMaidanTunnel #SeepageInPragatiMaidanTunnel #LarsenAndTrubo #DelhiPWD #PragatiMaidanUnderpass #PWD #PublicWorksDepartment #BJP #oneindiahindi
~PR.84~ED.106~GR.125~HT.96~