चार करोड़ रुपए में 20 हजार एलइडी खरीदी को सात माह नहीं हुए, 40 लाख रुपए मेंटेनेंस का काम निकाल दिया
2024-02-08 36
भोपाल. नगर निगम की बिजली शाखा का नया कारनामा सामने आया है। सात माह पहले चार करोड़ रुपए की बड़ी राशि से 20 हजार एलइडी लाइट गारंटी के साथ खरीदी थी, उन्हीं के रखरखाव के नाम पर 40 लाख रुपए मेंटेनेंस का काम निकाल दिया।