मंडाना थाना क्षेत्र के रांवठा गांव का मामला

2024-02-08 128

कोटा. मंडाना थाना क्षेत्र के रांवठा गांव में बुधवार देर रात तस्करों की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजन शव के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया।