Uniform Civil Code Bill : Uttarakhand विधानसभा में UCC बिल पास

2024-02-07 49

Uniform Civil Code Bill : Uttarakhand विधानसभा में Uniform Civil Code Bill बिल पास हो गया, CM पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सदन में इसे पेश किया था, घंटों की बातचीत के बाद यह बिल पास हो गया, अब राज्यपाल के पास यह बिल जाएगा, जिसके बाद ये विधेयक कानून का रूप ले लेगा. बता दें कि Uttarakhand देश का पहला राज्य है, जहां UCC लागू होने जा रहा है.