Abhishek Kumar Reunion Party: Munawar Faruqui Made Fun Of Mannara, Female Category Winner Video

2024-02-07 286

बिग बॉस 17' के बाद मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा की पहली मुलाकात हुई। दोनों अभिषेक की पार्टी में मिले, एक-दूसरे को गले लगाया और मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान कॉमेडियन ने मनारा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। उन्होंने मनारा के मजे लेते हुए कहा, "यहां दो विनर हैं।" इसके बाद वह हंसने लगते हैं। फिर अभिषेक भी मनारा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, "NRI कैटेगरी में नाविद विनर है।"अभिषेक और मुनव्वर के मजे लेने के बाद मनारा पहले हंसती हैं और फिर उनका मुंह बन जाता है। वह मुनव्वर की ओर इशारा करती हुई कहती हैं, "और यह किस कैटेगरी में विनर हैं?" मुनव्वर जवाब में कहते हैं, "मैं विनर कैटेगरी में हूं।" फिर वह उन्हें बधाई देती हैं।

Munawar Farooqui and Manara Chopra met for the first time after 'Bigg Boss 17' . The two met at Abhishek's party, hugged each other and also interacted with the media. During this, the comedian was seen making fun of Manara. “There are two winners here,” he said while enjoying the celebration. After this he starts laughing. Then Abhishek also makes fun of Manara and says, "Navid is the winner in the NRI category."

#AbhishekKumarReunionPartyVideo #MunawarFaruquiMadeFunOfMannara #MunawarFaruquiJokeOnMannara #MunawarFaruquiMannaraTogether #MunawarAbhishekJokeOnMannara
~ED.284~PR.111~