दो फीट बर्फ गिरी हो और बारातियों को दुल्हे के साथ 10 किमी पैदल चलना पड़े। सोचिए ऐसी शादी में जाने का मौका मिले, तो कैसा लगेगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मौरी ब्लॉक में इंडियन आर्मी में कार्यरत नवीन चौहान की शादी नम्रता के साथ तय हुई। लेकिन बारात चलने से पहले ही दो फीट बर्फ गिर गई।
~HT.95~