MP Harda Cracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, हिल गया पूरा शहर, 60 से ज्यादा घरों में आग

2024-02-06 6

Madhya Pradesh के Harda में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें अभी तक 11 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट से पूरा शहर हिल गया है. धमाके के बाद भीषण आग ने Cracker Factory को घेर लिया है. जानकारी के अनुसार, आसपास के करीब 60 घर आग की चपेट में आ गए हैं.कई घरों में दरारें तक आ गईं. सेफ्टी के लिए प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवाए.

#hardablast #hardaDM #MPBlast
~HT.99~PR.147~ED.148~