कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई कह नहीं सकता. ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें पल में इंसान आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाता है और एक झटके में गिरकर जमीन पर आ जाता है. ये कहावत इस समय झारखंड (Jharkhand) के राजनीतिक गलियारों में सटीक बैठती है. जहां महज हफ्तेभर में एक सीएम को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा और तमाम कयासों के बीच एक नए चेहरे की ताजपोशी मुख्यमंत्री के पद पर कर दी गई.हेमंत पर ED का एक्शन हुआ, चंपई सोरेन की किस्मत बदल गई..चलिए अब जानते हैं कि CM बनते ही उन्हें कितनी मिलेगी सैलरी और दूसरे क्या कुछ फायदे मिलने वाले हैं.
#champaisoren #jharkhandgovt #hemantsoren #champaigovernment #jharkhandnews #floortest
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~