संत के आगमन पर सजाई रंगोली, उतारी आरती और लगे जयकारे

2024-02-05 15,681

कोटा. आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने संघ के साथ सोमवार को शहर में मंगल प्रवेश किया। आचार्य केशवराय पाटन से विहार कर रविवार शाम को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर स्टेशन आ गए थे। सोमवार को सुबह उन्होंने आरकेपुरम जैन मंदिर के लिए विहार किया।जुलूस के साथ संत ने नगर में मंगल