कोटा. सम्भाग में रविवार को सुबह से ही घने बादल जाए रहे। दिनभर छूप छांव का खेल चलता रहा। दिनभर सम्भाग में कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने से सर्दी का असर अचनाक बढ़ जाने से लोग वापस ऊनी वस्त्रों में नजर आए। जबिक पिछले चार पांच दिनों से दिन में गर्मी का अहसास होने लग गया था। र