वोट हासिल करने के लिए देश को बांटने की बात कर रही कांग्रेस
2024-02-03
1,380
विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अरविंद बेल्लद ने कहा कि सांसद डी.के. सुरेश के बयान से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के लोग केवल वोट की खातिर देश को बेचने से नहीं हिचकिचाते, वोट की खातिर किसी भी स्तर तक गिरने से नहीं डरते।