Snowfall in Mountain : पहाड़ों में भारी बर्फबारी से शुरू हो गई है, भारी बर्फबारी से Jammu के रास्ते बंद हो गए, लेकिन सैलानियों का आना भी शुरू हो गया है, गुलमर्ग में विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचा हुआ है. वही Shimla में 60 फीसदी होटल की बुकिंग हो चुकी है. टिहरी में बर्फबारी से किसान खुश दिखे.