सर, आपकी बातें इतनी आसान क्यों लगती हैं? || आचार्य प्रशांत (2023)

2024-02-02 0

वीडियो जानकारी: 12.12.2023, गीता समागम, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:

~ सर, आपकी बातें इतनी आसान क्यों लगती हैं?
~ आपकी बातें आसान लगती हैं पर जब जीवन में उनको उतारती हूँ तो थोड़ी दिक्कतों का पता चलता है।
~ कभी कभी ऐसा लगता है कि आपकी बात इतनी ही आसान थी तो आज तक समझ क्यों नहीं आई?
~ आपकी बातें समझ में आने के बाद एक संदेह स होने लगता है कि ये आत्मज्ञान की ओर बढ़ना है या स्वयं का ही जो अहंकार है वो मजबूत होता जा रहा है?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~