अलवर. देवस्थान विभाग की ओर से कराई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत गुरुवार को अलवर रेलवे स्टेशन से 970 तीर्थ यात्री रामेश्वरम के लिए रवाना हुए। इसमें अलवर के 350 व शेष भरतपुर व धौलपुर के थे। यह पहला मौका था जब तीर्थयात्रा के लिए कोई ट्रेन अलवर से रवाना हुई।