Budget 2024 : बजट के बाद PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ज का ये बजट अंतरिम बजट तो है ही, लेकिन ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है. इस बजट में कंटीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है. ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा.