पंचतत्व में विलीन हुईं चित्रा सिंह, नहीं आ सके मानवेंद्र सिंह, पुत्र ने दी मुखाग्नि
2024-02-01 877
बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह जसोल की पत्नी चित्रासिंह का मंगलवार को सड़क हादसे में निधन हो गया था। पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह का आज जोधपुर स्थित उनके फॉर्म हाउस पर अंतिम संस्कार हुआ।