Budget 2024 : ग्रामीण विकास के जो कार्यक्रम थे वो हमने रिकॉर्ड समय में पूरे किए : वित्त मंत्री

2024-02-01 82

Budget 2024 : संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ग्रामीण विकास के जो कार्यक्रम थे पिछले 10 वर्षों के दौरान अगर देखा जाए, उसमे हमने प्रत्येक घर के अंतर्गत, चाहे सबके लिए आवास योजना हो, हर घर जल योजना, सभी के लिए बिजली हो या सभी के लिए कुकिं गैस हो, या सभी के लिए वित्तीय सेवा या बैंक अकाउंट खोलना हो ये सभी काम हमने रिकॉर्ड टाइम में खत्म किया