Budget 2024 : आज संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी, राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दे दी, बजट को लेकर News Nation के एडिटर-इन-चीफ नमोज गैरोला ने कहा, किसानों को अभी जो 6000 रुपए मिलता है, उसमे थोड़ा इजाफा अगर करते है तो ये खर्चा हमारे टोटल GDP का 0.05 परसेंट है. 2019 के मुकाबले BJP के सामने बहुत ज्यादा कंपल्शन नहीं है.