Parliament Security Breach: आरोपियों ने Court में Delhi Police पर कैसे आरोप लगाए ? | वनइंडिया हिंदी

2024-01-31 38

Parliament Security Breach Sagar Sharma Friend: ये वीडियो देखकर आपको याद आ गया होगा, जब संसद की दर्शक दीर्घा (Parliament Security Breach) से दो लड़के छलांग लगाकर सांसदों के बीच कूद पड़े थे। हाथ में स्मोक कैनन थामे हुए वे जब नारेबाज़ी करते हुए संसद में इधर से उधर दौड़ने लगे तो हर किसी को दहशत से भर दिया था। एक बाक को तो संसद अटैक की वो यादें ही ताज़ा हो गई थीं, जब संसद में कुथ बंदूकधारी घुस आए थे और जमकर तहलता मचाया था। हाकांकि इनके पास हथियार तो नही थे और ना ही इनके इरादे वैसे खतरनाक दिखाई दिए थे, लेकिन संसद की सुरक्षा से खिड़वाड़ करने और संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस () .यने छह लोगों को गिरफ्तार किया था, उनसे लंबी पूछताछ में कई बातें सामने आई थीं। लेकिन इस मामले में ताजा़ घटनाक्रम भी बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छह में से पांच आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया, तो उन्होंने कोर्ट (Court) में जो बताया वो बहद चौंकाने वाला था। आरोपियों ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत को बताया कि उन्हें अपराध कबूल करने और राजनीतिक दलों से संबंध स्वीकार करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। कोर्ट (Court) में उन्होंने बताया कि उनको बिजली के झटके भी दिए गए।

Parliament Security Breach, Parliament Security Breach Case, Parliament Security Breach News, Parliament Security Lapse Case, Custody of Six Accused Extended, Patiala House Court, Patiala House Court Hearing, Patiala House Court Verdict, Lalit Jha, Delhi Police, Sagar Sharma, Manoranjan D, Neelam, Lok Sabha Security Breach, Delhi News, National News, Latest News, संसद सुरक्षा में चूक, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ParliamentSecurityBreach #ParliamentSecurityBreachCase #ParliamentSecurityBreachProb #LalitJha #PsychoAnalysisTest #LalitJhaPsychoAnalysisTest #DelhiPolice #PoliceRemand #WhatIsPsychoAnalysisTest #RahulGandhi #RahulGandhiStatement #RahulGandhiOnParliamentSecurityBreach #PatialaHouseCourt #SagarSharma #LokSabhaSecurity #ParliamentIncident #Manoranjan #Neelam #Amol #LokSabhaSecurityBreach #oneindiahindi

Videos similaires