शादी समारोह होटल से नकदी, जेवरात समेत 5 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी
2024-01-30 320
टोंक जिले के देवली शहर में जयपुर कोटा हाइवे बाइपास पर होटल में सोमवार को शादी समारोह में नकदी, जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। होटल में घुसे दो अज्ञात लडक़े कमरे में बैग से करीब 2.80लाख नकदी व जेवरात समेत 5 लाख का सामान पार कर ले गए।