Case of Agricultural Produce Market Kusmeli

2024-01-29 53

छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी कुसमेली में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। फिर मंडी परिसर में व्यापारी का रखा हुआ 23 बोरी मक्का चोर ले गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात गार्ड पर चोरों ने पत्थरबाजी भी की। व्यापारियों ने मंडी सचिव को ज्ञापन देते हुए माल वापसी की मांग की।

Free Traffic Exchange