Indian Air Force : अरब सागर में तीन देशों की एयर एक्सरसाइज हो रही है, भारत, France और UAE के विमान इस एयर एक्सरसाइज में शामिल है, इस एक्सरसाइज का नाम डिजर्ट नाइट है, भारत के तीन फाइटर जेट इस एकसरसाइज मे शामिल है, जबकि France एयरफोर्स ने राफेल फाइटर जेट को उतारा, वही UAE ने F-16 फाइटर जेट को इस एक्सरसाइज में शामिल किया.