2 साल की बातचीत बेनतीजा निकली और सोनी-जी (Sony-Zee) का प्रस्तावित मर्जर (Merger) आखिरकार 22 जनवरी को रद्द हो गया. इस बीच सोनी ने जी को $90 मिलियन का टर्मिनेशन नोटिस (Termination Notice) भी भेजा है. जानिए वे शर्तें जिनके चलते $10 बिलियन की इस डील पर बात नहीं बन पाई.