Ram Mandir Inauguration : ये पल पवित्रम है : PM नरेंद्र मोदी

2024-01-22 54

Ram Mandir Inauguration : Ayodhya राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई, इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कहा, सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए. यह पल पवित्रतम है. यह माहौल, यह वातारण, यह ऊर्जा, यह घड़ी प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है.