Ram Mandir Inauguration : Nasik के कालाराम मंदिर में उमड़ी राम भक्तों की भीड़

2024-01-22 80

Ram Mandir Inauguration : Nasik के पंचवती स्थित कालारम मंदिर में आज उत्सव मनाया जा रहा है, देशभर के रामभक्त यहां देर रात से ही श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पंचवती के इस कालारम मंदिर में ही PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का संकल्प लिया था.