श्रीराम और रामायण से ये सीख लें निवेशक और ट्रेडर्स, नीलेश शाह ने समझाया गुरुमंत्र

2024-01-22 11

आज अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला (Ram Lalla) की प्राण प्रतिष्ठा (pran prathishtha) पूरी हो गई. इस मौके पर कोटक महिंद्रा AMC के MD नीलेश शाह (Nilesh Shah) ने बताया कि किस तरह निवेशक और ट्रेडर्स श्रीराम और रामायण से निवेश की सीख ले सकते हैं. इनमें सबसे अहम है लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखना. क्या हैं इसके मायने?