Ram Mandir Inauguration : साध्वी ऋतंभरा की जुबानी राम मंदिर आंदोलन की कहानी

2024-01-21 84

Ram Mandir Inauguration : राम मंदिर के संघर्ष को लेकर साध्वी ऋतंभरा ने News Nation से खास बातचीत में कहा, बहुत संघर्षों के बाद ये पल आया है, मुझे याद है, यमुनानगर में मैने जो भाषण दिया था वो भाषण सब जगह पहुंचा था, मेरे भाषणों ने लोगों में उत्साह भरा था. आंदोलन के दौरान छिपकर कई दिन गुजारे थे, खेतों के पास ट्यूबवेल के पास छिपी रही.