Lakh Take Ki Baat : 4.5 फीट ऊंची है रामलला की प्रतिमा

2024-01-19 465

Lakh Take Ki Baat : रामलला की श्रृंगार वाली मूर्ति सामने आयी, तस्वीरों में रामलला को आभूषण पहनाए गए हैं, साथ ही रामलला के हाथों में सोने का धनुष और बाण पकड़ाया गया है, भगवान राम को वस्त्र भी पहना दिया गया है, रामलला की प्रतिमा को देख भक्त भावविभोर हो गए, इस प्रतिमा की ऊंचाई 4.5 फीट है.