Seema Haider Video: पाकिस्तान से अपने बच्चों को लेकर भारत आईं सीमा हैदर आज भी उतनी ही सुर्खियों में हैं, जितनी पहले दिन थीं। इस बार चर्चा में होने का कारण प्रभु राम के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है। सचिन मीना के साथ नोएडा में रह रहीं सीमा हैदर ने भारत में अपनी पहचान एक यूट्यूबर के अलावा कट्टर देशभक्त के रूप में भी बनाई है।
~HT.95~