Ram Mandir Inauguration : राम मंदिर को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल News Nation से खास बातचीत में कहा, 1989 में संतों के आशीर्वाद से राम मंदिर का शिलापूजन हुआ था, ये शिलापूजन इतना प्रभावी हुआ था कि 2 लाख 86 हजार गांव में शिलापूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ था, सभी शिलाएं नवंबर में Ayodhya लेकर आए थे.