Ram Mandir Inauguration : राम के रंग मे रंग पूरा देश गया है, महिलाओं की हथेली पर जय श्रीराम के नाम की मेंहदी लगवा रही है, राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर अनोखी कार बनी है, रामलला को अनूठी साड़ी अर्पित की जाएगी, इस साड़ी पर करीब 1800 चित्र बनाए, श्रीरामचरित मानस के 7 अध्यायों का वर्णन किया गया है.