उम्मेदगंज के पास नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, कार में सवार एक सुरक्षित निकला, दूसरा लापता

2024-01-18 80

कोटा. कैथून थाना क्षेत्र के उम्मेदगंज में बुधवार रात दायीं मुख्य नहर में अनियंत्रित होकर डूबी कार में दो व्यक्ति सवार थे। हादसे के बाद इनमें से एक व्यक्ति तो सुरक्षित बाहर निकल गया। जबकि दूसरे का पता नहीं चला है। एसडीआरएफ व गोताखोरों की रेस्क्यू टीम उसे तलाश कर रही है

Videos similaires